ग्रामीणों ने कहा- बच्चियों पर सवार हो गया भूत...
शहडोल में बुढार ब्लॉक के खाड़ा गांव के सिटका टोला बस्ती में कई किशोरियां अजीबो-गरीब हरकत कर रही हैं। सरपंच ने मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देने की दो दिनों से कोशिश की, लेकिन बुढार ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने सरपंच का फोन उठाना ही उचित नहीं समझा है।
उप सरपंच रवि शंकर साहू ने बताया कि कई दिनों से आधा दर्जन बच्चियों ने अजीबो-गरीब हरकत करनी शुरू की है। गांव के लोगों ने बच्चियों को झाड़-फूंक भी करवाया है। लेकिन उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ है, जिसकी जानकारी शनिवार की सुबह से उप सरपंच के द्वारा फिर से दोबारा बुढार ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को फोन पर देनी चाहिए। लेकिन ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने फोन नहीं उठाया है। अजीबो-गरीब हरकत का वीडियो ग्रामीणों ने बनाकर मीडिया कर्मियों तक पहुंचा है और मदद की गुहार लगाई है।
सरपंच पति राजू बैग का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से गांव की कुछ बच्चियां अजीबो-गरीब हरकत कर रही हैं, जिसकी जानकारी स्वास्थ्य अमले को देने की कोशिश की जा रही है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग को जानकारी नहीं दे सके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सुबह और शाम के वक्त कुछ घंटे के लिए बच्चियां अजीबो-गरीब हरकत करनी शुरू कर देती हैं और अपने आप वह ठीक हो जाती हैं। तो वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि आम बिनने समीप के बगीचे में यह सभी बच्चियां लगातार जाती थी। ग्रामीणों का मानना है कि उसे बगीचे में भूत का साया है, जिसकी वजह से उन्हें भूत जैसा कुछ सवार हो जाता है, जिससे वह अजीबो-गरीब हरकत कर रही हैं।
वीडियो में बच्चियां चीखती हुई नजर आ रही हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि उन्हें या तो कोई बीमारी है या फिर कुछ और है विज्ञान के इस युग में इसे भूत प्रेत या किसी की छाया कहना अतिशयोक्ति होगी। लेकिन जिस हिसाब से यह वीडियो तरह-तरह की हरकतें कर रही है और इससे गांव में कौतूहल का विषय बना हुआ है। ग्रामीण इस बात को लेकर भी दहशत में हैं कि कहीं भूत या प्रेत इन बच्चियों के घर से होता हुआ उनके घर तक न आ जाए।