अदा शर्मा को पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया से लेकर फिल्म इवेंट्स तक में बहुत ग्लैमरस अंदाज में नहीं देखा गया है। हाल ही में अदा शर्मा ने बताया कि उन्हें अहसास हो चुका है कि डिजाइनर ड्रेस पहनकर कोई स्टार नहीं बनता है। 

ऐसा बदला अदा शर्मा का नजरिया 
हाल ही में एक इंटरव्यू में अदा शर्मा बताती हैं कि जब वह फिल्म ‘केरल स्टोरी’ का प्रमोशन कर रही थी तो अपनी मम्मी की साड़ी पहनकर, इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करती है।  क्योंकि कहानी काफी सीरियस थी। फिल्म भी हिट हुई। तब अदा शर्मा को अहसास हुआ कि डिजाइनर कपड़े पहनकर कोई सफल नहीं होता है। तभी उनका नजरिया बदला कि सिर्फ अच्छी एक्टिंग करना ही जरूरी है। 

नेचर के करीब रहना ज्यादा पसंद 
आगे अदा शर्मा कहती हैं, ‘ बहुत सारी ड्रेस, जूतों को मेंटेन करना भी मुश्किल काम है। इसके लिए घर को बंद भी रखना है जिससे धूल-मिट्ट ना आए। लेकिन मुझे नेचर पसंद है, चिड़िया, कबूतर देखना अच्छा लगता है, इसलिए खिड़की खुली रखती हूं। यही कारण है कि मेरा ड्रेसेस से ज्यादा इंट्रेस्ट नेचर के साथ रहने में है।’

इस फिल्म में आएंगी नजर अदा  
जल्द ही अदा शर्मा एक फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में अनुपम खेर भी एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी आईवीएफ से जुड़ी है, साथ ही इसमें कोर्ट रूम ड्रामा भी है। फिल्म के ट्रेलर में अदा का रोल भी काफी स्ट्रॉन्ग नजर आया। वह इसमें एक ऐसी महिला का रोल कर रही हैं, जो अपने पति के साथ खड़ी नजर आती है।