छात्रा की हत्या आरोपी गिरफ्तार
उन्नाव: लहरू गांव स्थित बबूल के जंगल में गुरुवार की शाम एक लड़का का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने नौ दिनों से लापता 12वीं की छात्रा का बैग, आईकार्ड, जूते और कपड़े देखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत जांच शुरू कर दी। जांच के बाद उन्नाव पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। वहीं छात्रा की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
किडनैपिंग के बाद की हत्या
औरास क्षेत्र गांव कबरोई गांव निवासी होमगार्ड की 10 फरवरी से लापता 19 वर्षीय बेटी उपासना की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। शव को ताल्ही गांव के जंगल में फेंक दिया था। गुरुवार को जंगल में मिले शरीर के अंश लापता युवती के ही होना लगभग तय है।
मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ आरोपी
इसका राजफाश मध्य रात लहरु ताल्ही गांव मार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए औरास निवासी तौहीद अली ने पुलिस की पूछताछ में किया है। पुलिस की गोली से घायल तौहीद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जंगल में मिले थे शरीर के कई अंग
आपको बता दें कि गुरुवार को औरास क्षेत्र के गांव ताल्ही के निकट स्थित जंगल में मानव हाथ, जबड़ा और बाल, स्कूल बैग, आइडी कार्ड, कपड़े, जूते मिले थे। इसी क्षेत्र के गांव कबरोई निवासी होमगार्ड हृदयकुमार की 19 वर्षीय पुत्री उपासना 10 फरवरी को घर से इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षा देने के लिए निकली और फिर घर नहीं पहुंची।
छानबीन कर रही पुलिस
दो दिनों की खोजबीन के बाद पिता ने थाने में बेटी के लापता होने की तहरीर दी। गुरुवार को ताल्ही गांव में कटा हुआ हाथ, बैग आदि मिलने की सूचना पर पहुंचे स्वजन ने मौके पर मिले अंग बेटी उपासना के होने की आशंका जताई थी। पुलिस घटना की छानबीन कर ही रही थी।
आरोपी के पैर में लगी गोली
मध्य रात लहरु ताल्ही मार्ग पर औरास थाना प्रभारी फोर्स के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक सवार संदिग्ध युवक उधर से गुजरा। पुलिस के अनुसार, चेकिंग के लिए रोकने पर बाइक सवार युवक ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे बाइक सवार युवक के दाहिने पैर में गोली लगने से वह वहीं गिर गया।
आरोपी ने कुबूल किया गुनाह
पुलिस ने युवक को पकड़ कर पूछताछ की, जिसमें उसकी पहचान तौहीद अली निवासी औरास के रूप में हुई। युवक ने बताया कि 10 फरवरी को उसने होमगार्ड हृदयनारायण की बेटी उपासना का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी और शव को ताल्ही गांव के पास स्थित जंगल में छिपा दिया है।
शव की तलाश में जुटी पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तौहीद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं युवती के शव की तलाश की जा रही है। पुलिस ने जंगल में मिले मानव अंग उपासना के होने की संभावना जताई है।